Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 13, 2021 | 7:37 PM
953
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के मतगणना केन्द्र के रूप में प्रशासन द्वारा चिन्हित श्रीगांधी इंटर कालेज का मंगलवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण करते हुए तहसील प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर खड्डा ब्लाक के लिए श्रीगांधी इंटर कालेज खड्डा में बने मतगणना केन्द्र का मंगलवार को डीएम एस. राजलिंगम व एसपी सचिन्द्र पटेल ने निरीक्षण करते हुए स्ट्रांगरूम का जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम अरविंद कुमार व तहसीलदार डा.संजीव कुमार राय से मतगणना में लगने वाले टेबलों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि टेबलों की संख्या बढ़ाने की जरूरत हो तो बढ़ाने में कोई दिक्कत नहीं है। परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने, एजेंट व उम्मीदवार के बैठने के लिए परिसर में टेंट लगाने का निर्देश दिया। परिसर की साफ-सफाई व स्ट्रांगरूम में मतपेटिका रखने के स्थान का निरीक्षण करते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम में मतपेटिका रखने के बाद उससे छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। इसके लिए स्ट्रांगरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने, कक्षों के बाहर बरामदे की बैरिकेडिंग करा जाली लगाने, बरसात की आशंका को ध्यान में रखकर गणना टेबल के सामने तीरपाल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। एसडीएम अरविंद कुमार ने डीएम को बताया कि मतगणना केन्द्र से ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जायेगी। डीएम ने मतगणना केंद्र के समीप बन रही सड़क के निर्माण को पूर्ण कराने का भी निर्देश दिया।
इस दौरान नायब तहसीलदार रवि यादव, सीओ शिवाजी सिंह, एडीओ (पंचायत) सीताराम, प्रभारी निरीक्षक आरके यादव, ईओ देवेश कुमार मिश्र सहित राजस्वकर्मी आदि मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा