Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 26, 2021 | 8:23 PM
995
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर।खड्डा थाना क्षेत्र के उत्तर प्रदेश एवं बिहार की सीमा पर स्थित शाहपुर गांव के विन्ध्याचलपुर मौजे में राजस्व टीम के साथ जमीन पैमाइश कराने पहुंचे यूपी के लोगों पर बिहार के कुछ लोगों द्वारा गोलबंद होकर हमला कर दिया गया। इस मारपीट में चार लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये जिन्हें सीएचसी तुर्कहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत गम्भीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया । इस घटना में हमलावरों ने ट्रैक्टर के कुछ हिस्सों की तोड़फोड भी की है।
विन्ध्याचल पुर मौजे में बैरागीपट्टी गांव निवासी प्रेमचन्द कुशवाहा, विजय कुमार, अकबर व बोधीछपरा निवासी नागेन्द्र कुशवाहा सहित सैकड़ो की जमीन विन्ध्याचल पुर मौजे में है। इन लोगों ने डीएम के समक्ष तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर जमीन की पैमाइश व कब्जे की मांग की थी जिसपर शुक्रवार को हल्का लेखपाल बृजनारायण सिंह जमीन को नक्शे से मिलान कर चिन्हित कर दिए। उपरोक्त लोग खेत की मेड़बन्दी कर रहे थे कि बिहार के कुछ लोगों ने उनपर हमला कर मारपीट करके घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची खड्डा पुलिस के प्रभारी निरीक्षक आर.के यादव, एस आई जीतबहादुर, कां.राहुल अत्री, उमाशंकर यादव व बाबूलाल चौहान ने सभी घायलों को तुर्कहां अस्पताल भर्ती कराया जहां डाक्टर ने गम्भीर स्थिति देखकर तीन लोगों को रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक हल्का लेखपाल भी तुर्कहां अस्पताल पहुंच गये थे।
Topics: खड्डा