News Addaa WhatsApp Group link Banner

खड्डा: जिलाधिकारी औऱ पुलिस अधीक्षक ने बालगोविन्द छपरा गाँव का किया स्थलीय निरीक्षण

Sanjay Pandey

Reported By:
Published on: Mar 16, 2021 | 7:37 PM
816 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

खड्डा: जिलाधिकारी औऱ पुलिस अधीक्षक ने बालगोविन्द छपरा गाँव का किया स्थलीय निरीक्षण
News Addaa WhatsApp Group Link

खड्डा/कुशीनगर। यूपी के मौजा बालगोविंदछपरा में एक हजार जप्त जमीनों की जमीनी हकीकत जानने कुशीनगर के जिलाधिकारी व डीआईजी/पुलिस अधीक्षक मंगलवार की दोपहर बाद स्थलीय जांच करने पहुंचे। डीएम व एसपी /डीआजी ने अवैध कब्जेदारो पर कड़ी कार्यवाई करने का आदेश दिया। डीएम ने सरकारी जमीन खाली कराकर भैसहा गाँव के पात्र लोगों को नियमानुसार पट्टा देने, रेता की सड़कों को दुरुस्त करने सहित बाढ़ से बचाव के उपाय व पुल बनाकर सुलभ आवागमन हेतु उच्चस्तर पर उठाने की बात कही।आलाधिकारियों ने रेता के गावों में पुलिस फायरिंग रेंज , पुलिस चौकी व एसडीआरएफ की तैनाती करने की बात कही।
मंगलवार को तहसील दिवस के बाद डीएम एस राजलिंगम व डीआइजी विनोद सिंह विहार व रेता के दूरूह रास्ते से खड्डा क्षेत्र के वालगोविन्द छपरा मौजा पहुँचे। वहाँ पर अभिलेख की जानकारी ली व यूपी बिहार के सीमांकन को देखा। वहां मौजूद विहार प्रांत के कुछ लोगों ने कहा कि इन जमीन पर बहुत दिनो से काबिज हैं। उनको गलत तरीके से बेदखल किया जा रहा है। इस पर डीएम ने कहा कि जब सीमा का निर्धारण हो गया है तो विहार के लोग यूपी सीमा में जमीन पर कब्जा नहीं कर सकते हैं। विहार के लोगो से जमीन खाली कराकर भैसहा गाँव के पात्र लोगों में नियमानुसार पट्टा करने का प्रयास होगा। भैसहा के लोगों ने विहार के लोगो से जान माल के खतरा की बात कही गयी। इस पर डीएम ने पुलिस गश्त बढाने व बाढ़ से बचाव के लिए एसडीआरफ की टुकड़ी तैनात करने की बात कही। डीएम ने एसडीएम खड्डा अरविन्द कुमार को राजस्व टीम गठित कर विवादित जमीन से संबंधित विधिक व पुलिस कार्यवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने सड़कों की दुर्दशा पर मनरेगा योजना से कार्य कराने का निर्देशक श दिया। इस द्वारा रान एसडीएम अरविंद कुमार, एसओ खड्डा रामकृष्ण यादव, एस आई पीके सिंह, जीतबहादुर, प्रधान रामकल्प, इजहार अंसारी सहित पुलिस सहित राजस्व के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

आज की हॉट खबर- बाघ ने एक बच्ची और महिला पर किया हमला, चार...

Topics: खड्डा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking