Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 2, 2021 | 3:25 PM
1074
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के पड़री मेहंदिया गांव में ईट भट्ठे पर मिट्टी गिरा रहे ट्रैक्टर चालक की ट्रैक्टर से दबकर दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास से ट्रैक्टर में दबे शव को बाहर निकाला गया। चालक की पहिचान कौआसार निवासी करन गोड़ 18 वर्ष के रूप में हुई है। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के पड़री मेहदियां गांव में शुक्रवार को दिन में दस बजे चालक करन मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर एक ईट भट्ठे पर अपने ट्रैक्टर ट्रॉली से मिट्टी गिरा रहा था। जेसीवी के सहायता से मिट्टी ट्रॉली पर लोड़ कर खेत से ऊंची सड़क पर ट्रैक्टर लेकर चढ़ा रहा था कि संतुलन खोने से ट्रैक्टर सीधे पलट गया जिसके नीचे युवक दब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों द्वारा अन्त्य परीक्षण के लिए मना करने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनवा कर शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया। शव देखकर परिजनों में चिख पुकार मची हुई है।
Topics: खड्डा