Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 8, 2021 | 6:38 PM
974
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा क्षेत्र के ग्रामसभा जिंदाछपरा गांव में गुरूवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। नेबुआ नौरंगिया के कोहरगड्डी गांव में तीन एवम् विशुनपुरा खुर्द में एक संक्रमित मिला। तहसील क्षेत्र में कुल नौ मामले मिले। स्वास्थ्य टीम में सीमा यादव, विजयप्रताप सिंह, सतीश कुमार, अनील कुशवाहा आदि मौजूद रहे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.प्रभु कुमार ने बताया कि नदीपार शिवपुर, न्यू पीएचसी छितौनी, भुजौली, बरवारतनपुर, खड्डा के सीएचसी व पीएचसी पर कोविड़ वैक्सीनेशन हो रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर खड्डा क्षेत्र में हडकम्प मचा हुआ है।
Topics: खड्डा