Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 31, 2021 | 5:38 PM
599
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा इलाके में तेंदुए की चहलकदमी से लोगों में अभी भी दहशत फैला हुआ है। बीते शुक्रवार को आधा दर्जन लोगों को घायल करने के बाद जिला अस्पताल से इलाज कराने के बाद सभी घर आ गए हैं। लोगों ने सरेह में अकेले जाना बन्द कर दिया है। वन विभाग तेंदुए के सर्च ऑपरेशन में बुधवार को भी जुटी रही।
खड्डा क्षेत्र के लखुआ- लखुई के हसनू टोला में तेंदुए रिहायशी इलाके में प्रवेश कर एक बकरी को मारकर आधा दर्जन लोगों को झपट्टा मारकर घायल कर दिया था। डाक्टर ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बुधवार को अस्पताल से सभी की छुट्टी हो गई है। इधर आस पास के गांवो के लोग एक दूसरे से तेंदुए का पता लगा रहे हैं। अभी भी आस पास के गांवों के लोग डर के साए में रतिजग्गा कर रहे हैं। इस सम्वंध में वनक्षेत्राधिकारी वीके यादव का कहना है कि तीन दिनों से काम्विंग के दौरान तेंदुए का पता नहीं चल पा रहा है। सम्भावना है कि जंगल निकल लिया हो। डरने की आवश्यकता नहीं है।
Topics: खड्डा