Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 1, 2021 | 7:13 PM
1099
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के भेड़ी जंगल गांव में नदी किनारे झाडी में छिपे तेंदुए ने भेड़ीजंगल गांव के दो लोगों को मारकर घायल कर दिया। महराजगंज जिले के पटखौली निवासी दो लोग भी तेंदुए के शिकार हुए हैं। कुशीनगर व गोरखपुर के डीएफओ, चार थानों की फोर्स सहित एसडीएम, तहसीलदार की अगुवाई में नदी किनारे झाड़ी में छिपे तेंदुए को ड्रोन कैमरे, जाल व ट्रैंकुजाइजर गन सहित पिजड़े की सहायता से पकड़ने की कोशिश हो रही है लेकिन तेंदुआ हाथ नहीं लगा है। मौके पर कई गांवो के लोग की भारी भीड़ जुटी हुई है।
गुरूवार की सुबह भेड़ी जंगल गाँव निवासी सुकई 50 व नथुनी 25 वर्ष गाँव के बगल सरेह में शौच के लिए गये थे तो तेंदुआ सुकई पर हमला बोल आंख सहित शरीर को जख्मी कर दिया। उनके शरीर व आंख पर गहरे जख्म हैं।साथ में मौजूद नथुनी घटना देख बदहवास होकर शोर मचाते हुए भागा। खबर आम होते ही हाथ में लाठी डंडा लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी है।महराजगंज के कोठीभार थाना क्षेत्र व खड्डा क्षेत्र को विभाजन करने वाली छोटी गंडक के झाड़ियो में तेंदुआ बैठ गया। इसी बीच कुछ लोगों ने झाड़ियो में आग लगा दिया। वन विभाग व पुलिस ने पटाखा छोड़कर उसे भगाने का प्रयास किया इस दरम्यान भेड़ी जंगल गाँव के अदालत 55 वर्ष व विजय 18 वर्ष पर तेंदुआ ने हमला कर घायल कर दिया। इसे देख कोहरगड्डी निवासी समीर पहलवान ने दौड़कर डंडे से प्रहार कर तेंदुआ को भगा दिया जिससे दोनों की जान बच गई। तेंदुआ ने महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के पटखौली गाँव निवासी गणेश 36 वर्ष व केदार 50 को भी घायल कर दिया जिनका इलाज चल रहा है। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है। एसडीएम खड्डा अरविन्द कुमार व तहसीलदार डा. एस. के राय मौके पर कैंप कर रहे हैं। वहीं दोपहर बाद कुशीनगर व गोरखपुर के डीएफओ अविनाश कुमार, वन विभाग के डा. चन्दन प्रतीक, नृपेन्द्र चतुर्वेदी को साथ लेकर ड्रोन कैमरे से तेंदुए की निगरानी करा रहे हैं। वन विभाग की कुशीनगर व महराजगंज की टीम निगरानी व गश्त पर है।झाडियों में छिपे तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा में बकरी बांधकर पकड़ने का प्रयास जारी है लेकिन सफलता नही मिल पा रही है। ट्रैकुलाइजर गन व चिड़ियाघर के एक्सपर्ट नितिन कुमार भी तेंदुए को पकड़ने के प्रयास में जुटे हैं लेकिन सबके हाथ खाली हैं। खड्डा एचएचओ आर. के. यादव, हनुमानगंज एस एच ओ ज्ञानेन्द्र राय, निचलौल एस एच ओ निर्भय नारायण सिंह, एस आई पीके सिंह, राजेश कुमार के अलावा वनक्षेत्राधिकारी वीके यादव, बीके सिंह, पुलिस फोर्स के साथ मौजूद हैं। इलाके के लोग दर्जनों लोगों को गम्भीर रुप से जख्मी कर देने वाले तेंदुए के आतंक से भयभीत हो गये हैं।
रेंजर खड्डा वीके यादव के मुताबिक पिंजरा लगाकर बकरी रखकर व जाल के माध्यम से पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। गोरखपुर से ट्रेकुलाइजर गन भी मंगाया गया है। वहीं शाम को खबर यह भी है कि हूटर बजने पर अक्रामक हो तेंदुआ वनक्षेत्राधिकारी वीके यादव को भी घायल कर दिया है। खबर लिखे जाने तक तेंदुआ पकड़ से बाहर है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग खड्डा