Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 9, 2021 | 6:30 PM
1151
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के मठियां-खड्डा मार्ग पर मंगल की दोपहर बाद मठियां बुजुर्ग नहर के समीप गन्ना लदी दो ट्रैक्टर-ट्रालियों की ओवर टेक के चक्कर में आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद गन्ना लदी ट्राली सड़क पर ही पलट गई जिससे सड़क जाम हो गया।
मठिया नहर व बगहवा के बीच में गन्ना लदी दो ट्रैक्टर ट्राली एक दूसरे से आगे निकलने के होड़ में आपस में जबरजस्त टकरा गईं व गन्ना सहित ट्राली पलट गईं। दोनों गाड़ियों के ड्राईवर बाल- बाल बच गए। दुर्घटना में दोनों ट्रैक्टरों को क्षति पहुंची है। सूचना पर पहुंची खड्डा पुलिस ने सड़क से ट्रैक्टर-ट्राली हटवा आवागमन शुरू कराया।
Topics: खड्डा