Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 3, 2021 | 6:40 PM
625
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर | खड्डा कस्बे के महाराणा प्रताप चौक के समीप मंगलवार की रात दो बाइकों की आपसी भिडंत में दो युवक बुरी तरह घायल होकर सड़क पर कराह रहे थे कि किसी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे सांसद विजय कुमार दुबे ने दोनों घायलों को खड्डा थाने की गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया और प्रभारी चिकित्साधिकारी को फोन पर इसकी सूचना देकर बेहतर ईलाज का निर्देश दिया। घायल एक युवक महराजगंज जिले के खेसरारी तो दुसरा युवक बरगहा का रहने वाला बताया जा रहा है। सीएचसी से चिकित्सक ने युवकों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. नीलेश मिश्रा, जिला महामंत्री विवेकान्द पाण्डेय, अजय गोविंद राव शिशु, पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ गोरखपुर अमित राव, तहसील अध्यक्ष प्रधानसंघ संतोष मणि त्रिपाठी, प्रदुम्मन तिवारी, निखिल उपाध्याय, व्यास गिरी, रामनुज मिश्रा, राज चौबे, धीरज तिवारी, संदीप श्रीवास्तव, व्यास गिरी, हरिगोविन्द गुप्ता, राज चौबे, सूरज गोविन्द राव, कुणाल राव उपस्थित रहे।
Topics: खड्डा