Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 13, 2021 | 10:34 PM
925
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा कस्बे के जटाशंकर पोखरा पर नौ दिनों तक चलने वाले देवी कथा का शुभारंभ नवरात्र के प्रथम दिन मंगलवार को नगर में देवी की पालकी के साथ भव्य कलश यात्रा निकाल कर शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में शामिल लोगों के जयघोष से नगर का माहौल भक्तिमय रहा।
खड्डा कस्बे के जटाशंकर पोखरा स्थित देवी मंदिर में मंगलवार की सुबह यजमान गुड्डू गुप्ता ने सप्तनीक पूजन अर्चन किया। तत्पश्चात भव्य कलशयात्रा निकालकर नौ दिनों तक चलने वाले देवीकथा का शुभारंभ किया गया। कलशयात्रा में देवी की पालकी के साथ कलश लेकर कन्याएं एवं पताका लेकर महिलाएं शामिल हुई। श्रद्धालुओं के जयघोष से नगर का माहौल भक्तिमय हो गया। आचार्य पं.जितेंद्र तिवारी ने कलश स्थापित करा पाठ शुरू कराया। नौ दिनों तक पं.प्रद्युम्न कृष्ण जी महराज द्वारा श्रद्धालुओं को रामकथा का रसपान कराया जाएगा। कलश यात्रा में दीनानाथ मद्धेशिया, भीम जायसवाल, अमरचंद मद्धेशिया, सुनील मद्धेशिया, संतोष जायसवाल, पवन मद्धेशिया, हरी मद्धेशिया, प्रिंस मद्धेशिया, विशाल, गोविंद गुप्ता, अशोक जायसवाल, नत्थू शर्मा, आकाश, अजीत मद्धेशिया समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Topics: खड्डा