Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Feb 12, 2021 | 4:31 PM
1519
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के मठियां बुजुर्ग गांव में शुक्रवार को पशुपालन विभाग द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें 479 पशुओं का नि: शुल्क इलाज व दवा वितरण किया गया। मेले के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संदीप श्रीवास्तव ने फीता काटकर पं.दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पार्चन कर विधिवत शुरुआत की।
मठियां में आयोजित कार्यक्रम को सम्वोधित करते हुए संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार पशुपालन के विकास के लिए संकल्पित है। ग्रामीण क्षेत्रों के किसान पशुपालन का कार्य कर खेती व स्वरोजगार को बढ़ा सकते हैं। पशुचिकित्साधिकारी डा. उज्जवल खरवार ने सभी पशुपालकों को समय- समय पर पशुओं को चिकित्सीय परामर्श विभाग द्वारा दिलाने का भरोसा दिलाते हुए सभी आगन्तुकों का आभार जताया। कार्यक्रम में आगेनो आर्गेनिक कम्पनी सहित विभागीय स्टाल लगा पशुपालकों में विभिन्न दवा नि: शुल्क वितरित किया गया। पशु आरोग्य मेले में पति देवी, अवधविहारी, लक्ष्मण कुशवाहा, नवरंग गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि पशुपालको को क्रीमी दवा, मिनिरल्स देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा. इशान्त आनन्द, पशुधन प्रसार अधिकारी संजय भारती, पैरावेट संघ के जिला मंत्री जितेन्द्र कुमार गुप्ता, आनन्द सिंह, ग्राम प्रधान ध्रुव नारायण यादव, सिब्बन कुशवाहा, आकाश राव,राजेश यादव, महबूब आलम सहित पशुओं के साथ पशुपालक उपस्थित रहे।
Topics: खड्डा सरकारी योजना