Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jan 31, 2021 | 4:48 PM
657
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को गांव- गांव बने पोलियो बूथों पर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. प्रभु ने बताया कि पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को शुरु हो गया है। गांव -गांव बने सेन्टर पर रविवार को दवा पिलाई जा रही है। 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। शुक्रवार तक चलने वाले पोलियो अभियान में सोमवार से स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर- घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाएंगे। रविवार को बूथ संख्या 1 पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. प्रभु ने एक बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान डा. अमित, यूनिसेफ मानिटर सुवाष प्रभाकर, जय सिंह, मुरली मनोहर, सिद्धनाथ चौधरी, संध्या चौरसिया, सुनिता यादव, अनिल कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
Topics: खड्डा सरकारी योजना