Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 25, 2021 | 10:08 PM
574
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा सीओ सर्किल के नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवाजी सिंह गुरुवार को खड्डा सीओ के रूप मे पदभार ग्रहण करने के उपरांत कहा कि आगामी त्योहार व होली पर्व को सकुशल व सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना पुलिस की जिम्मेदारी है।
सीओ श्री सिंह ने न्यूज अड्डा टीम के विशेष बातचीत में यह बात कही।
बाराबंकी जिले से कुशीनगर जिले में आए खड्डा के नवागत सीओ शिवाजी सिंह ने कहा कि प्रेम व भाईचारे का प्रतीक होली पर्व, सभी को मिलजुलकर मनानी चाहिए। आपसी सौहार्द विगाड़ने व खलन पैदा करने वाले तत्वों पर पुलिस सख्ती से पेश आएगी। उन्होंने कानून व्यवस्था एवं महिला उत्पीड़न पर रोक लगाने पर जोर देने की बात कही।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा