Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Feb 14, 2021 | 5:01 PM
775
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को गांधी किसान इण्टर कालेज ग्राउण्ड में मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता डा.निलेश मिश्र द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। मैच के पूर्व उपस्थित आयोजक व दर्शकों ने पुलवामा के शहीदों को नमन कर उन्हें याद किया। एम.आर.सी क्लब बलिया व बुटवल क्लब नेपाल की टीम से हुए मुकाबले में नेपाल ने बलिया को 5-0 से पराजित किया। इस अवसर पर
पवन मद्धेशिया, तबरेज आलम, रितेश पांडेय, अरविंद गुप्ता, विजय कन्नौजिया, संजय गुप्ता गुड्डू गुप्ता, महादेव चौधरी, मोनू, पन्ने यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, भीम जायसवाल, राकेश जयसवाल, धीरू मद्धेशिया, सुभाष पहलवान, किशुन मद्धेशिया, गुड्डू सिंह आदि मौजूद रहे।
Topics: खड्डा