खड्डा/कुशीनगर। गंडक नदी के किनारे मदनपुर गांव के समीप ठोकर नं. 3 के पास मंगलवार की दोपहर बीमार अवस्था में तेंदुआ का बच्चा पड़े होने की सूचना पर लोगों को भारी भीड़ जुट गयी। निचलौल व खड्डा रेन्ज के वनकर्मचारी की टीम मौके पर पहुंच इलाज के लिए पशु चिकित्सालय खड्डा ले गई।
मंगलवार दोपहर बाद मदनपुर सुकरौली के पास छितौनी तटबंध के ठोकर संख्या तीन के सटे गंडक नदी किनारे बीमार हालात में तेंदुआ के मादा बच्चे के पड़े होने की जानकारी होते ही बाघ का बच्चा होने की बात आस- पास फैल गयी और देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गयी। इसी बीच महाराजगंज जनपद के निचलौल रेंज के फॉरेस्ट गार्ड मुस्तफा तथा वाचर शंभु व राकेश सिंह पहुंच गये व लोगों की भीड़ को दूर हटाकर जानवर की रखवाली करते हुए खड्डा वन विभाग को सूचना दी। फारेस्टगार्ड मुस्तफा व वाचर राकेश ने जानवर को मादा तेंदुआ होने की पुष्टि करते हुए उम्र लगभग आठ माह बताया है। बाद में खड्डा से वन विभाग की टीम पहुंची और जानवर को अपने कब्जे में लेकर इलाज हेतु खड्डा चली गयी ।
इस संबंध में रेंजर खड्डा वी.के यादव का कहना है कि यह जानवर तेंदुआ नहीं फिसींग कैट है। इलाज हेतु पशु अस्पताल ले जाया जा रहा है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…