Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 10, 2021 | 8:32 PM
597
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर । खड्डा नगर स्थित ओम होमियो हॉल के डा. शैलेष प्रजापति के संयोकत्व में शनिवार को महात्मा हेनिमैन जयंती मनाई गयी। मुख्य अतिथि डॉ० एकलाख अहमद सिद्दीकी, विशिष्ट अतिथि डा० आर एस कुशवाहा, डॉ० अब्दुल मजीज व पूर्व चेयरमैन डॉ नीलेश मिश्रा ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ करते हुए होम्योपैथ के जनक हेनिमैन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया।
इस दौरान डा० एन टी खांन, डा० सी पी सिंह, डा० टी पी सिंह, डा० सन्दीप शर्मा, डा० कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे। आयोजक डा. शैलैष प्रजापति ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया।
Topics: खड्डा