News Addaa WhatsApp Group link Banner

खड्डा: मां नारायणी सामाजिक कुम्भ आयोजन समिति की बैठक संपन्न!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jan 16, 2021 | 6:03 PM
908 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

खड्डा: मां नारायणी सामाजिक कुम्भ आयोजन समिति की बैठक संपन्न!
News Addaa WhatsApp Group Link

संजय पाण्डेय/न्यूज अड्डा

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा के मानवीय कार्य की क्षेत्र में चर्चा,...

खड्डा/कुशीनगर: मां नारायणी सामाजिक कुम्भ आयोजन समिति की बैठक पथलेश्वरनाथ मंदिर पर सिद्ध पीठ बगहीधाम के महन्थ विश्वम्भर दास की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई। जिसमें नारायणी तट पर मौनी अमावस्या को विगत चार वर्षों से आयोजित होने वाले सामाजिक कुंभ व पवित्र नारायणी जल वितरण पर चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए मां नारायणी सामाजिक कुम्भ आयोजन समिति के संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि कोरोना के कारण इस बार सामाजिक कुंभ के कार्यक्रम सांकेतिक रूप से संपन्न होंगे जिसमें गंगा आरती, मां नारायणी लोक सम्मान, नारायणी के महत्व पर चर्चा, साधु संतों के प्रस्ताव, गंगा पूजन आदि कार्यक्रम संपन्न होंगे। कार्यक्रम में कई वक्ताओं का वर्चुअल मार्गदर्शन प्राप्त होगा तथा साथ ही इस कार्यक्रम को लोगों तक पहुंचाने के लिए तकनीकी व्यवस्थाओं का भी उपयोग किया जाएगा। 29 नवंबर से शुरू हुए एक लाख परिवारों में पवित्र नारायणी जल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत अभी तक चौतीस हजार लोगों तक जल पहुंचाने का कार्य संपन्न हुआ है। आठ फरवरी तक इसको एक लाख परिवारों तक पहुंचने का कार्य पूरा हो जाएगा। आयोजक मण्डल के संरक्षक रामनयनदास ने कहा कि नारायणी के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सामाजिक कुम्भ का आयोजन होता है जिससे समाज में सामाजिक समरसता का संदेश जाता है। सामाजिक कुम्भ के कार्यकताओं द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु धर्म रक्षा समर्पण निधि के लिये लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।खड्डा: मां नारायणी सामाजिक कुम्भ आयोजन समिति की बैठक संपन्न!इसके पश्चात मां नारायणी सामाजिक कुंभ के कार्यकर्ताओं द्वारा सहभोज कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोशनलाल भारती, ब्रह्मदेव तिवारी, बलरामदास, केदार गिरी, नागेन्द्र दूबे, जितेन्द्र निषाद, मधोक गुप्ता, प्रदीप मिश्र, कर्मबीर साहनी, प्रभाकर पांडेय, फुला देवी, अवधेश मुखिया, सुरेन्द्र साहनी, विकास सिंह, नरेंद्र चौरसिया,भूपेंद्र पांडेय, रमाशंकर भारती, धीरज तिवारी, दिनेश जायसवाल, पिंटु मिश्र, यशपाल कुशवाहा, श्रीकांत चौहान, विजय गुप्ता, अजय साहनी, अशोक निषाद, राकेश निषाद, पुण्डरीक मिश्रा, सचिन श्रीवास्तव, अनुराग प्रताप सिंह, अजय मिश्र, अंकित मिश्रा, योगेन्द्र सिंह, सुनील यादव, जयप्रकाश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Topics: खड्डा

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking