Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Feb 1, 2021 | 5:12 PM
998
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। जिलाधिकारी के निर्देश पर खड्डा विकास खण्ड के राजकीय कृषि केन्द्र खड्डा पर तीन दिवसीय किसान सम्मान निधि समाधान दिवस का आयोजन किया गया है।1 फरवरी से 3 फरवरी तक कृषि केन्द्र खड्डा पर सम्मान निधि से बंचित किसानों का आधार व पासबुक की छाया प्रति में सुधार कर योजना से आच्छादित करा दिया जाएगा।
एसडीएम अरविंद कुमार ने बताया कि तहसील क्षेत्र के जो भी पात्र लाभार्थी प्रधानमंत्री सम्मान निधि से बंचित है वह कृषि रक्षा ईकाई खड्डा पर आयोजित समाधान दिवस में पासबुक व आधार कार्ड लेकर अपना सुधार करा योजना का लाभ पा सकेंगे। सोमवार को भूमि संरक्षण अधिकारी एपी मोर्या ने समाधान दिवस पर पहुंच अधिक से अधिक पात्र किसानों की डाटा में सुधार करा योजना का लाभ दिलाने की बात कही। कृषि विभाग के एडीओ (एजी) सन्तोष कुमार यादव, रोशन लाल टी.ए.सी., अशोक कुमार पटेल, शम्भू कुमार, योगेन्द्र यादव, उमेश प्रसाद, सूर्य प्रताप गौंड़, कैलाश कुशवाहा आदि कृषि विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी सुधार प्रक्रिया में जुटे हुए हैं।
Topics: खड्डा सरकारी योजना