Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Nov 11, 2021 | 6:18 AM
414
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के खड्डा- पड़रौना मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप एक बाईक अनियंत्रित हो गई जिससे गिरकर कस्वे के एक बुजुर्ग दंपति गंभीर रुप से घायल हो गये। कस्वा इंचार्ज ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्राईवेट वाहन से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना में महिला को गंभीर चोटे आईं है।
खड्डा नगर के वार्ड संख्या 2, गांधीनगर नगर निवासी कृष्णनंदन तिवारी पुत्र मोहन तिवारी व पत्नी रूक्मिणी देवी बाईक से छठ पर्व के कार्यक्रम से रिश्तेदारी से अपने घर लौट रहे थे कि खड्डा-पड़रौना मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों गिरकर गंभीररुप से घायल होकर सड़क पर पड़े थे। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जहां मौके पर पहुंच कस्वा ईंचार्ज एस. आई रमाशंकर यादव व कैलाश यादव ने प्राईवेट वाहन से दंपति को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया जहां महिला की गंभीर स्थिति देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
Topics: खड्डा