Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Feb 4, 2021 | 4:38 PM
1018
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थानाक्षेत्र के भुजौली खुर्द गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार की सुबह एक नवविवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा करा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के भुजौली खुर्द गांव निवासी फूलेसरी 24 वर्ष पत्नी मुकेश का शव उसके कमरे में पड़ा था। यह खबर आम हो गई तो पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। मृतका का मायका थाना क्षेत्र के ही नरकूछपरा गाँव में है। युवती की तीन वर्ष पहले शादी हुई थी जिससे आठ माह का बच्चा है। मौत के कारणों पर लोगों में तरह- तरह की चर्चा है।
सूचना पर तहसीलदार मजिस्ट्रेट डा. एसके राय की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष खड्डा आर.के यादव ने बताया की विवाहिता का शव बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग खड्डा