Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 2, 2021 | 3:02 PM
620
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा तहसील परिसर के मीटिंग हाल में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समाधान दिवस में कुल 36 मामले आये, जिसमें से 7 मामले का निस्तारण पक्षों के सूझबुझ से मौके पर ही कराया जा सका।
उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार के समक्ष खैरी की संगीता ने राशन कार्ड बनाने, बरवारतनपुर के छोटेलाल ने कुम्हारी कला हेतु पट्टा दिलाने, सिसवा गोपाल की जड़ावती देवी ने जमीन पैमाइश कराने सहित राशन कार्ड से सम्वन्धित शिकायत कर समाधान की मांग की। समाधान दिवस में 36 मामलें आयें, जिसमें से 7 मामले का निस्तारण कराते हुए शेष मामलों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी शेषबहादुर सरोज, कानूनगों रमेशचंद्र गुप्ता, लालजी, अवर अभियंता जल निगम रामेश्वर प्रसाद, एसआई अजय पटेल, सप्लाई इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह, एडीओ (एजी) संतोष कुमार, विभव शर्मा, विपिन मणि, करुणाकरण चौरसिया, अनिल चौहान समेत तमाम विभागीय अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
Topics: खड्डा