Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 10, 2021 | 6:54 PM
870
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। छितौनी नगर पंचायत के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन बुधवार को कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे व विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने फीता काटकर विधिवत शुभारम्भ किया। कार्यालय भवन का शुभारंभ होने से नगरवासियों में हर्ष ब्याप्त है।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दूबे, विशिष्ट अतिथि विधायक खड्डा जटाशंकर त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार, अधिशासी अभियंता छितौनी देवेश मिश्रा, जिला महामंत्री विवेकानन्द पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश तिवारी, अजय गोविंद राव शिशु, संतोष मणि त्रिपाठी, अमित राव, रामानुज मिश्रा, मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय, संदीप श्रीवास्तव, धीरज तिवारी, कर्मवीर साहनी, आनन्द सिंह, बालमुकुंद दुबे, अजय गोविंद राव, विजय तुल्यासन,आनन्द सिंह, फूला देवी, प्रभाकर पाण्डेय, प्रिशु गुप्ता, दीपू सरावगी, कृष्ण प्रताप लाल श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह, पिन्टू,मिश्रा, वरिष्ठ लिपिक राजेन्द्र गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन संजय हमदर्द व आभार अधिशासी अभियंता देवेश मिश्रा ने किया।
Topics: खड्डा सरकारी योजना