Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Feb 3, 2021 | 7:42 PM
681
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के वरवारतनपुर गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर वुधवार को एक विवादित जमीन से कब्जा हटवाने पहुंचे एसडीएम खड्डा अरविन्द कुमार व खड्डा व हनुमानगंज थाने की पुलिस सहित जिले की फोर्स मौके पर पहुंची।कानूनी अड़चन देख टीम वापस लौट गयी। प्रशासन ने दोनों पक्षों को दो दिन में साक्ष्यों की स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है। बताते चलें कि हाईकोर्ट ने 9 फरवरी तक जमीन खाली करने का अवसर तहसील प्रशासन को दे रखा है। इस अवसर पर बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ जमा रही। मौके पर शान्ति व्यवस्था के लिए भारी संख्या में महिला व पुलिस फोर्स जमी रही।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक खड्डा आर.के यादव, प्रभारी निरीक्षक हनुमानगंज ज्ञानेन्द्र कुमार राय, राजस्व निरीक्षक आर. सी. गुप्ता, रामनवल पटेल, लेखपाल विभव शर्मा, अजीत कुमार, एस.आई. पी.के सिंह, जीतबहादुर सहित पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे ।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा