Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 9, 2021 | 9:42 PM
725
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। जिले में कोविड-19 संक्रमण ने फिर करवट ली है।खड्डा विकास खण्ड के सिसवां मनिराज गांव में कोरोना संक्रमित मिले एक ब्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन कर दिया है। शुक्रवार को गांव पहुंचे पंचायत सचिव ने घरों के आस- पास नालियों की सफाई कराते हुए फांगिग करा दिया है। प्रभावित मरीज के घर को बैरकेटिंग करा दिया गया है।
खड्डा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सिसवां मनिराज के एक ब्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। संक्रमित ब्यक्ति को होम आइसोलेट करा समय- समय पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दवा दी जा रही है। मरीज को खुद परिवार के सदस्यों से दूर रहकर परिवार के लोगों को संपर्क में आने से बचाव करने के लिए सावधानी रखने की सलाह दी जा रही है। शुक्रवार को गांव के पंचायत सचिव सन्तोष कुमार गुप्ता ने सफाई कर्मचारियों को लगाकर नालियों आदि की सफाई कराई। फांगिग करा ग्रामीणों को मास्क लगाकर घरों से बाहर निकलने, साफ सफाई पर ध्यान रखते हुए साबुन से हाथ धोने व सोशल डिस्टेशिंग का पालन करने की सलाह दी। इस दौरान सफाईकर्मी सतीश मोर्या, इन्द्रजीत, आशा वर्कर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
Topics: खड्डा