Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jan 16, 2021 | 4:26 PM
1281
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 पाल ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों सहित जनपदवासियों को अवगत कराया है कि जिला ग्रामोद्योग कार्यालय पार्वती सदन कठकुइयाँ रोड पडरौना से विभाग द्वारा नवनिर्मित खादी कॉमन फैसिलिटी सेंटर /खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र नरकटिया बुजुर्ग, पोस्ट कसया जनपद कुशीनगर सपहा रोड, नवल एकेडमी के ठीक सामने स्थानांतरित कर दिनांक 01-01-2021को स्थापित हो गया है।
Topics: कसया पड़रौना सरकारी योजना