Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jan 15, 2021 | 8:04 PM
1172
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर गरीबो के सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य है,इससे बढ़ कर कोई औऱ पुनीत कार्य नही हो सकता। हम सब जरूरत मन्दो के सेवा में जुटे,उनकी मदद करे यह हम सबका धर्म है।
उक्त बातें अपने निवास स्थान सलेमगढ़, संजय नगर में एक सादे समारोह में सर्व हितकारी पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष पंडित रामअधार द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार ने जरूरतमन्दों के बीच कम्बल वितरीत करते हुये कहा । गरीब और असहाय लोग का कम्बल पाकर चेहरे खिल उठे । द्विवेदी ने कहा कि गरीब, असहाय, मजदूर एवं लाचार व्यक्तियों का सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। ठण्ड के मौसम मे इनके द्वारा ऐसा आयोजन बहुत ही सराहनीय है। इस तरह का नेक कार्य हर क्षेत्र में होना चाहिए।गरीबों की सेवा से कोई बडा सेवा नहीं है समाज में ऐसा कार्य सभी को करने की जरूरत है । इस सादे समारोह में मुन्ना पाण्डेय, छोटेलाल सिंह पटेल, रामसुभग चौरसिया, सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी, प्रांजल द्विवेदी, प्रांशु द्विवेदी, संजय कुमार यादव, उमाशंकर यादव, मुन्ना देवन, मोहमद हसन, किशोर गुप्ता,आदि लोग उपस्थित रहे।
Topics: सलेमगढ़