Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 6, 2021 | 7:48 PM
2587
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ और मिर्जापुर में चल रहे गोल कोचिंग सेंटर के छात्रा खुशी कुमारी हाई स्कूल में 89.6% नंबर पाकर कोचिंग टॉप की है खुशी कुमारी हथुआ गोल कोचिंग सेंटर की छात्रा है जो मनीछापर की रहने वाली है नयन कुमार दूसरे स्थान पर रहे जिन्होंने 86.8 % नंबर पाकर जो मिर्जापुर के रहने वाला है वही सुजीत साह 86.4% नंबर पाकर तीसरे स्थान पर रहे जो गंभीरपुर (मिर्जापुर) के रहने वाले हैं अमन पाठक 86% नंबर पाकर चौथे स्थान पर रहे जो बड़कागांव के रहने वाला है पांचवा स्थान पर अमन कुमार 83% नंबर पाकर रहे हथुआ और मिर्जापुर में चल रहे गोल कोचिंग सेंटर के छात्र और छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गोल कोचिंग सेंटर के शिक्षकों को दिया है गोल कोचिंग सेंटर का व्यवस्थापक प्रवीण राय ने सारे सफल छात्र छात्राओं को बधाई दिया इंग्लिश के शिक्षक सुजीत यादव सर ने कहा कि बहुत गर्व की बात है कि गोल कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं ने जिले में गोल कोचिंग सेंटर का नाम रोशन किया । हसमुद्दीन सर, आयुष सर, नीतीश सर, टीपी सर, श्रीकांत सर सभी लोगों ने छात्र छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दिए।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग