गोरखपुर महानगर गोरखपुर में 108 ,102 और ए एल एस एंबुसेंस के सेवा प्रदाता के अधिकारियों की गोरखपुर महिला जिला अस्पताल में बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक के दौरान एंबुलेंस के साथ– साथ कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बैठक में वार्तालाप कर उसे जल्द से जल्द निस्तारण करने का आदेश दिया गया ।इस बैठक में मुख्य रूप से एंबुलेंस मेंटेनेंस, जनता को सुविधाजनक सेवा पहुंचाने के सबंध, गाड़ियों के रखरखाव आदि के विषयों पर चर्चा हुई।जानकारी कें मुताबिक इस बैठक के दौरान जीवीके ईएमआरआई के स्टेट हेड संदीप दुबे के द्वारा पूर्वी जोन के सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी लोग अपने अपने जिलों की समस्याओं को तत्काल दूर करें। जिससे मरीजों को सुचारू रूप से सेवाएं मिल सके। और साथ ही जो भी व्यक्ति किसी बीमारी से ग्रसित हो उसको जल्द से जल्द सहायता प्रदान की जाये।
बैठक में स्टेट हेड संदीप दुबे ,ऑपरेशन हेड शैलेन्द्र सिंह,R.m गौतम चैटर्जी ,सत्यभान त्रिवेदी
फ्लीट हेड-श्याम नंदन सिंह
P.m-पीयूष श्रीवास्तव, राहुल मिश्रा, प्रभारकर यादव,अभिनाश मिश्रा, नलीन सिंह,अजय उपाध्याय,प्रबीन श्रीवास्तव
FE-कृष्णा नंद तिवारी,प्रभाकर सिंह,रोहित सिंह
Eme-भानुप्रताप पाण्डेय, आशीष साहू,प्रकाश तिवारी रामानुज ,अनीश,प्रकाश तिवारी,नितिन ,राम शर्मा,रत्नेश पंकज उपस्थित रहे।
गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
गोरखपुर । रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99…
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…
गोरखपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी,लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने…