गोरखपुर। किसी ने सही कहा है कि अगर दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता।ऐसा ही कुछ कर दिखाया है खोराबार थाने पर तैनात कांस्टेबल नंदन कुमार शर्मा ने अपने उच्च अधिकारियों के आदेश को सर आंखों पर रखते हुए उसका अनुपालन करते हुए अपने बीट के संभ्रांत नागरिकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जिसमें 200 से अधिक लोगों को जोड़ा जिस पर खुश होकर आईजी रेंज राजेश डी राव मोडक ने कांस्टेबल को अपने कार्यालय बुलाकर उसके साथ बैठकर चाय पी गई और ऐसे जवान का उत्सवर्धन किया।
आपको बता दें कि एडीजी जोन अखिल कुमार प्रतिदिन नए-नए प्रयोग करते रहते हैं ऐसी में उन्होंने बीट सिपाहियों को मजबूत रखने के लिए उन्हें निर्देश जारी किया था कि जो सिपाही अपने क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाएगा उसके साथ बैठकर चाय पीने का मौका उसे दिया जाएगा।
आईजी रेंज राजेश जी राव मोदक ने कहा कि बीट सिपाही की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ऐसे में पुलिस दी जाती है कि ज्यादा से ज्यादा आम जनता से संवाद स्थापित हो जिससे उनकी छोटी बड़ी समस्याओं की जानकारी पुलिस को मिलती रहे आम जनमानस के बीच संवाद स्थापित होने से बड़ी घटनाओं को भी रोका जा सकता है क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए आम जनमानस और पुलिस के बीच संवाद होना जरूरी है एडीजी अखिल कुमार के निर्देश का आज पालन करने वाले खोराबार पर तैनात सिपाही के उत्साहवर्धन के लिए उसे आज कार्यालय पर बुलाकर उसके साथ चाय नाश्ता किया गया और ऐसे होनहार सिपाही को यह सम्मान दिया गया जो अपने जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ पालन कर रहा है।
गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
गोरखपुर । रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99…
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…
गोरखपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी,लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने…