Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 20, 2020 | 5:52 PM
861
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चंद्रप्रकाश त्रिपाठी/न्यूज अड्डा
सुकरौली। बाजार के चौराहों की सड़क पटरियों को ठेले और टेम्पो वालों के अतिक्रमण से हर रोज घण्टो जाम लगा रहता है। स्कूली बच्चों और अस्पताल, बाजार आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ठेले वाले सुबह होते ही सर्विस लेन पर ठेले लगाकर कब्जा कर लेते हैं। टेम्पो चालक आड़ा-तिरछा वाहनों को खड़ा करके सवारियों का इंतजार करते रहते हैं। ऐसे लोगों की मनमानी से चौराहे पर रोजाना जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत भी की गई। फिर भी समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। सुकरौली कस्बे में सड़क की पटरी पर दुकानदारों और वाहन चालकों के कब्जे की समस्या नासूर बनी हुई है। नहर की पटरी हो या फिर हाइवे किनारे सर्विस लेंन सभी जगह सड़कों की पटरियों पर सुबह होते ही दुकानदार, ठेले वालों और टेंपो चालकाें का कब्जा हो जाता है। सुकरौली पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूर पर नेहरू इंटर कालेज है वहीं से सर्विस लेन पर अतिक्रमण शुरू है जो पुरे कस्बे में है। कस्बे के रहने वाले लोगों ने बताया कि कई बार उपजिलाधिकारी, और स्थानीय पुलिस से शिकायत भी की गई। इसके बाद भी सड़क पटरी पर अतिक्रमण की समस्या से निजात नहीं दिलाई जा रही है। सड़क पटरियों पर कब्जे से जाम की यह समस्या मुख्यतः नेहरू इंटर कालेज ,नहर की पटरी,बंचरा रोड, ब्लॉक गेट,बढ्यां रोड,
शांतिनगर,गनेशपुर रोड आदि सर्विस लेन से सटे सड़कों पर जाम की समस्या है।
Topics: हाटा