नव वर्ष के अवसर पर शहर में होने वाली भीड़ को दृष्टिगत रखते हुये यातायात व्यवस्था हेतु प्रातः 06ः00 बजे से रात्रि 22ः00 बजे वाहनों का संचालन निम्न प्रकार रहेगाः
यातायात पुलिस गोरखपुर
दिनांक 01.01.2021 को नव वर्ष के अवसर पर शहर में होने वाली भीड़ को दृष्टिगत रखते हुये शहर की सुगम यातायात व्यवस्था हेतु प्रातः 06ः00 बजे से रात्रि 22ः00 बजे वाहनों का संचालन निम्न प्रकार रहेगाः-
गोरखनाथ मंदिर पर यातायात व्यवस्थाः-
1-बरगदवा से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जिन्हेे मंदिर नही जाना है, वे औद्योगिक संस्थान मोड़ से बाये मुड़कर रामनगर चैराहे से बाये मुड़कर नकहा ओवरब्रिज होते हुये फर्टिलाइजर, खजान्ची होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे एवं गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के वाहन औद्योगिक संस्थान रोड के दोनो तरफ पार्क कराये जायेगे।
2-सोनौली फरेन्दा की तरफ जाने वाले समस्त चार पहिया एवं बसे जिन्हे गोरखनाथ मंदिर नही जाना है, वे वाहन मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बाजार, खजान्ची, स्पोर्ट कालेज रोड, बरगदवा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
3-धर्मशाला से बरगदवा की तरफ जाने वाले समस्त आटो/जीप/मैजिक (सार्वजनिक वाहन) जटाशंकर गली से बाये मुड़कर गंगेज चैराहा, दुर्गाबाड़ी, सुरजकुण्ड ओवरब्रिज, ग्रीन सिटी मोड़ होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगें एवं इसी रास्ते बरगदवा से ग्रीन सिटी मोड़ होते हुये धर्मशाला की तरफ आयेगें।
4-धर्मशाला से बरगदवा की तरफ जाने वाले प्राइवेट चार पहिया वाहनो को जे0पी0 हास्पिटल गली से दुर्गाबाड़ी रोड की तरफ डायवर्ट किये जायेगे, जो सुरजकुण्ड ओवर ब्रिज होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे एवं गोरखनाथ मंदिर दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के चार पहिया वाहनों की पार्किंग आरपीएफ ग्राउण्ड जे0पी0 हास्पिटल के पास करायीे जायेगीं।
5-रामनगर चैराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।
रामगढ़ ताल/नौकायन पर यातायात व्यवस्थाः-
1-कोई भी दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन सर्किट हाउस गेट से आगे नही जायेगा, अपने वाहनों को नुमाइश ग्राउण्ड की पार्किंग में पार्क करेगे।
2-बौद्व संग्रहालय एवं तारामण्डल की तरफ से आने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन सर्किट हाउस रोड पर नही आयेगे, ये वाहन बौद्व संग्रहालय एवं तारामण्डल रोड पर सड़क के किनारे पार्क कराये जायेगें।
3-नौकायन/रामगढ़ ताल पर अत्यधिक भीड़ होने की दशा में समस्त दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को पैडलेगंज चैराहा एवं हनुमान मंदिर तिराहा (निकट रामगढ़ ताल चैकी) से डायवर्ट किया जायेगा।
विजय चैराहा/बैंक रोड पर यातायात व्यवस्थाः-
1-अग्रसेन तिराहा से विजय चैक की ओर आटो रिक्शा/लोडर नही जायेगें।
2-गणेश चैराहा से चार पहिया/आटो/ई रिक्शा/लोडर विजय चैराहा की ओर नही जायेगें।
3-सुमेर सागर से विजय चैराहा की तरफ चार पहिया/आटो/ई रिक्शा/लोडर नही जायेगें।
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
गोरखपुर । रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99…
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…