News Addaa WhatsApp Group link Banner

हाटा: डब्लूएचओ सलाहकार व जिला कार्यक्रम समन्वयक ने जांची एसीएफ कार्यक्रम की जमीनी हकीकत

Ved Prakash Mishra

Reported By:
Published on: Nov 4, 2020 | 5:12 PM
843 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

हाटा: डब्लूएचओ सलाहकार व जिला कार्यक्रम समन्वयक ने जांची एसीएफ कार्यक्रम की जमीनी हकीकत
News Addaa WhatsApp Group Link
  • तीन दिनो में आठ टीमों ने की 6766 लोगों की स्क्रीनिंग,सैंपल आये 45 और जिसमें तीन धनात्मक रोगी मिले
  • जांच अधिकारी ने टीम वर्क को सराहा

हाटा/कुशीनगर। बीते 2 नवम्बर से चल रहे सघन टीबी रोगी खोज अभियान के आज तीसरे दिन डब्लूएचओ सलाहकार डॉ सौरभ श्रीवास्तव व जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुपम मिश्र ने टी बी यूनिट हाटा के कार्यो की जमीनी हकीकत जांची। जांच अधिकारियों ने सर्वप्रथम फील्ड में कार्य कर रहे टीम नम्बर एक व दो के कार्यों की जांच की। टीम न 2 जो हाटा देहात में कार्य कर रही थी उसका भैतिक सत्यापन अधिकारियों द्वारा किया गया जिसमें टीम द्वारा किये जा रहे कार्य को सही पाया गया। टीम द्वारा हाउस मार्किंग व लोगों को टी बी रोग के लक्षणों के बारे में सही जानकारी दी जा रही थी। ततपश्चात टीम न एक जो थरूवाडीह में कार्य कर रही थी उनके के भी कार्यो को क्रॉस चेकिंग की गयी जो सही पाया गया। उसके बाद अधिकारी गण टी बी यूनिट हाटा पहुँचकर एसटीएस राजीव कुमार राय व एसटीएलएस आशुतोष कुमार मिश्र के कार्यो की जाँच पूरी गहनता के साथ किये जिसमें इनके सभी रिकॉर्ड व रिपोर्ट क्रमवार व व्यवस्थित पाये गये।डीएमसी हाटा के लैब की भी जाँच की गयी, जिसमे डॉ सौरभ द्वारा बलगम धनात्मक स्लाइड की क्रॉस चेकिंग के साथ ही लैब रजिस्टर व ओएसी रिकॉर्ड की भी जांच की गयी। जाँच के उपरान्त डब्लूएचओ द्वारा टीम वर्क की सराहना की। बताते चले कि एसीएफ कार्यक्रम के अंर्तगत तीन दिन में आठ टीमों के 24 सदस्यों द्वारा 6766 लोगों स्क्रीनिंग की गई जिसमें 45 सम्भावित व्यक्तियों के बलगम जांच हेतु सैंपल एकत्रित किये गये। जिनके जांच में तीन व्यक्तियो के बलगम धनात्मक पाये गये।

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : क्षेत्रवासियों की ऊर्जा आवश्यकताओं को नया संबल! :...

इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ वी प्रसाद,डॉ एल बी यादव,एमओटीसी डॉ अजय सिंह,एल टी विजयकृष्ण द्विवेदी, राजकुमार चौधरी,देवेंद्र सिंह,अमीना खातून,मुन्नी,अकबर,जयराम,रीना व सुशीलाआदि मौजूद रहे।

Topics: हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking