तमकुहीराज/कुशीनगर | दूसरों की सम्पति चाहे कितनी भी मुल्यवान हो उस पर हमारा कोई अधिकार नहीं है ।चौदह वर्ष वनवास करने के पश्चात भगवान श्रीराम जब अयोध्या पहुंचे तो आयोध्यावासी खुशियों से झूम उठे ।
उक्त बातें सलेमगढ़ शिव मंदिर के बगल में श्री राम कथा समिति द्वारा आयोजित श्रीराम कथा के अन्तिम दिवस को कथा व्यास पुज्य अतुल कृष्ण भारद्वाज जी कथा की अमृत वर्षा करते हुये कहा की रामायण हमें जीने के तरीके सिखाती है । रामायण हमें आदर सेवा भोग , त्याग व बलिदान के साथ दूसरों की सम्पत्ति पर हमारा कोई अधिकार नहीं है . यह ज्ञान भी देती है । श्री रामकथा की अमृत वर्षा की शुरुवात हुई पूज्य व्यास जी द्वारा सीता लंका दहन , राम रावण युद्ध व विभिषण का राज्यभिषेक प्रसंग की व्याख्या मार्मिक ढंग से की । कथा प्रसंग में पूज्य व्यास जी ने बताया भगवान कण – कण में विराजमान है ।
अगर हम समाज में दीन दुखियों जरूरत मंदो की सेवा करते है । जिस प्रकार भगवान श्रीराम ने दीन – दुखियों , दनवासियों आदिवासियों के कष्ट दूर करते हुए उन्हें संगठित करने का कार्य किया एवं उस संगठित शक्ति के द्वारा ही समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर किया । उसी प्रकार आज भी समाज में व्याप्त बुराइयों को अच्छे लोगों को संगठित करके ही दूर किया जा सकता है । जब धीरे – धीरे अच्छे लोगों की संख्या बढ़ती जायेगी । और संगठित होती जायेगी तो समाज से बुराइयां भी कम हो जायेगी । पुज्य व्यास जी ने सभी श्रोताओं से कहा कि जिस तरह श्रीराम जी द्वारा वनवासियों को अपने प्रेम से अपना भक्त बनाया था । वनवासियों के कष्ट मिटाये थे । हर राम भक्तों को इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए , यह राम कार्य है । कथा के समापन पर पूज्य व्यास जी द्वारा श्री राम के राज्यभिषेक का वर्णन किया और बताया बुराई और असत्य ज्यादा समय तक नहीं चलती अन्ततः अच्छाई और सत्य की जीत होती है । अधर्म पर धर्म की जीत हमेशा होती आयी है । श्रीराम जी के राज्यभिषेक के प्रसंग के दौरान पूरे पंडाल में पुष्पा की वर्षा भक्तों के द्वारा और सभी भक्त राम जी की भक्ती में जमकर झूमते नजर आए। तथा पुज्य व्यास जी द्वारा गाए गए भजन पर मातायें और बहने भी जमकर झूमती नजर आयी ।आज के कथा का शुभारम्भ भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिवाकर त्रिपाठी, प्रख्यात समाज सेवी राजकुमार साह, सेवरही नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर विश्वकर्मा, समाजसेवी नारायण गुप्त, जिला पंचायत सदस्य प्रेमचन्द्र यादव, समाजसेवी संजय श्रीवास्तव, समाज सेवी अवध ठकुराई,ओमप्रकाश सिंह कथा समिति के देशबन्धु कश्यप, मुरारी पटेल, पंकज गुप्त, हरिकेश यादव(शिक्षक), अरबिंद गुप्त, राजू गुप्त, राजेश रौनियार,उग्रसेन राय, उमेश चौरसिया, विशाल गुप्त, विकाश गुप्त , मीडिया प्रभारी पत्रकार राकेश खराबर की उपस्थिति रही।
कुशीनगर। गुरुवार को जहां पूरा जिला मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दान-पुण्य और…
गोरखपुर मंडल में RPIC मठिया को मिला पहला स्थान मुख्यमंत्री ने विज्ञान प्रदर्शनी का…
ज्ञानेश्वर बरनवाल | न्यूज अड्डा हेतिमपुर । देवरिया जनपद के आदर्श नगर पंचायत हेतिमपुर…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम सभा मठिया में स्थित ऐतिहासिक काली माता…