कुशीनगर। जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमगढ़ पठानी टोला निवासी एक ब्यक्ति ने जमीनी रंजीश के चलते अपने ही गांव के बगलगीर से जान-माल की खतरा बताते हुये जिलाधिकारी कुशीनगर को आवेदन पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगया है।
बकौल पीड़ित मेराजुद्दीन खान निवसी सलेमगढ़ पठानी टोला ने आज मीडिया से मुखातिब होते हुये बताया की मै पिछले 27 जनवरी 2021 को अपनी सुरक्षा एंव जान माल की हिफाजत के लिये एक आवेदन माननीय जिलाधिकारी कुशीनगर को दिया था। लेकिन आज आज एक माह चार दिन गुजर गए फिर भी कोई सुरक्षा की किरण नजर नही आई ,फिर इस क्रम में तथा कथित गोल बंद लोग कई बार मेरे परिजनो के साथ बदसूलकी किया, औऱ पिछले 26 फरवरी को रात 9 बजे गोल बंद होकर मेरे घर पर धावा बोल कर बरामदे में बैठी मेरे पत्नी औऱ बेटियों पर हमला बोल दिया, जिससे उसकी बया हाथ टूट गया है। पीड़ित इस घटना की लिखित तहरीर मुकामी पुलिस को दे कर न्याय की अर्जी किया है।
बहरहाल बकौल मेराजुद्दीन खान की बातों पर ध्यान दे ! तो उन्हें अपने बगलगीर लोगो से जान की खतरा है। उनका आरोप है की यहाँ पर कुछ बाहरी लोग गोल बना कर आते जाते है। जिससे मेरा परिवार भय की जीवन मे जी रहा है। उन्होंने एक बार फिर न्याय की साथ अपने परिजनों की सुरक्षा की गुहार पुलिस अधीक्षक से लगाई है।
कुशीनगर। गुरुवार को जहां पूरा जिला मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दान-पुण्य और…
गोरखपुर मंडल में RPIC मठिया को मिला पहला स्थान मुख्यमंत्री ने विज्ञान प्रदर्शनी का…
ज्ञानेश्वर बरनवाल | न्यूज अड्डा हेतिमपुर । देवरिया जनपद के आदर्श नगर पंचायत हेतिमपुर…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम सभा मठिया में स्थित ऐतिहासिक काली माता…