Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 13, 2021 | 8:01 AM
882
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तरयासुजान!! समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर तमकुही राज विधानसभा के परसौनी बुजुर्ग में स्वामी विवेकानंद जी के जयंती पर युवा घेरा कार्यक्रम में,युवाओं को सेवरही के लोकप्रिय ब्लाक प्रमुख डॉ उदयनरायण गुप्ता ने संबोधित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए विवेकानंद जी रहा पर युवाओं से चलने के लिए कहां। इस लिए कि इस देश के महापुरुषों में एक महापुरुष स्वामी विवेकानन्द जी है। जिन्हें हम सभी को असम्रण करने की जरूरत है। इस दौरान सुरेश यादव जी,राकेश यादव जी,अब्दुल मन्नान जी,अलाउद्दीन जी,रामानंद गुप्ता जी,प्रदीप यादव जी,तीर्थराज गिरी जी,कमरूदीन जी,इमामुदिन्न जी,विद्या चौहान जी ,आजाद जी,आदि बहुत साथी उपस्थित रहे।
Topics: तरयासुजान