हाटा/कुशीनगर | स्थानीय उपनगर मे स्थित देवरिया कसया जिला सहकारी बैंक लिमटेड मे बिती रात अज्ञात चोरो ने किया चोरी,शाखा प्रंबधक ने सोमवार देरशाम दी थाने मे तहरीर और आवश्यक कार्यवाही की मांग किया।
बीती रात उपनगर में स्थित देवरिया कसया जिला सहकारी बैंक लिमटेड मे अज्ञात चोरो ने बैंक का मुख्य दरवाजे का ताला तोड उसमे रक्खे पी सी यू सहित अंय समान उठा ले गये साथ ही ऊपर आवास मे रामकोला शाखा प्रबंधक अशोक सिंह के कमरे का भी ताला टुटा मिला और सामान को इधर उधर बिखेर दिए थे।सोमवार सुबह बैक परिसर पहुचने पर बैंक पर कार्यरत कर्मचारी ने दूरभाष पर इस घटना की सूचना दी और साथ ही 112नम्बर पर सूचना दिया मौके पर पहुची 112नम्बर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।देरशाम शाखाप्रबंधक हाटा ने थाने मे तहरीर देकर कार्यवाही की माँग किया।इस सम्बंध मे प्रभारी निरीक्षक जे पी पाठक ने कहा कि तहरीर मिला है ,मामले का जाँच किया जा रहा है।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…