News Addaa WhatsApp Group link Banner

देवरिया: सीएमओ के दफ्तर में कौन ले जा रहा था शराब? वीडियो वायरल होते ही डीएम ने बै‍ठाई जांच

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Mar 31, 2021 | 7:43 AM
779 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

देवरिया: सीएमओ के दफ्तर में कौन ले जा रहा था शराब? वीडियो वायरल होते ही डीएम ने बै‍ठाई जांच
News Addaa WhatsApp Group Link

देवरिया में सीएमओ ऑफिस में शराब की बोतल ले जाने का एक वीडियो वायरल हो गया है। इस मामले को डीएम आशुतोष निरंजन ने काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने सीएमओ को फोन कर इसकी जांच कराने और संबंधित व्यक्तियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है।

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : क्षेत्रवासियों की ऊर्जा आवश्यकताओं को नया संबल! :...

सीएमओ आफिस में 27 मार्च को दोपहर बाद कर्मियों ने एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर बधाई दी। इस दौरान कुछ कर्मी ढोल-झाल पर फाग गीत गाने लगे। वायरल वीडियो उसी समय का है। इसमें एक व्यक्ति शराब की बोतल लेकर सीढ़ी पर चढ़ता दिखता है। किसी ने इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया। मामले की जानकारी होने पर डीएम ने सीएमओ को जांच का निर्देश दिया है। सीएमओ डॉ आलोक पाण्डेय ने बताया कि जांच के लिए एसीएमओ डॉ एसके चौधरी, डॉ सतीश कुमार सिंह व जिला प्रशासनिक अधिकारी श्रवण कुमार शुक्ला की तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है।

जांच टीम में शामिल अधिकारी मंगलवार को अवकाश के बाद भी सीएमओ आफिस पहुंचे और कुछ कर्मचारियों को बुलाकर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की। सीसीटीवी में 27 मार्च को शाम करीब 4 बजे एक व्यक्ति शराब के एक खास ब्राण्ड की बोतल लेकर सीढ़ी पर जाते दिखाई दिया। सीसीटीवी में वह कुछ देर बाद सीढ़ी से उतरने के बाद नीचे हाल में देर तक इधर-उधर टहलता भी दिख रहा है। हालांकि टीम के कई बार जांच और आफिस के कर्मचारियों से पूछताछ के बाद भी उस व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी। आफिस के कर्मियों के अनुसार सीसीटीवी में दिख रहा व्यक्ति बाहरी लग रहा है।

आफिस को बदनाम करने को किसी ने षडयंत्र कर यह वीडियो बनाया है। सीसीटीवी में जो व्यक्ति दिखाई दे रहा है वह सीएमओ आफिस का नही हैं। उसका सीढ़ी पर बोतल लेकर जाते और फिर खाली हाथ उतरते व कुछ देर बरामदे में मंड़राने की तस्वीर सीसीटीवी में कैद है।

इसकी जांच को तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है। रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित व्यक्ति व इस षडयंत्र में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
डॉ आलोक पाण्डेय, सीएमओ

Topics: अड्डा ब्रेकिंग

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking