News Addaa WhatsApp Group link Banner

देश का सुपर माँडल बनेगा मल्टिस्पेशलिटी पालघर सिविल अस्पताल.।

Omprakash Dwivedi

Reported By:
Published on: Apr 28, 2022 | 10:35 PM
961 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

देश का सुपर माँडल बनेगा मल्टिस्पेशलिटी पालघर सिविल अस्पताल.।
News Addaa WhatsApp Group Link

◆10 एकड़ में 210 करोड़ की लागत से 200 शैय्या वाला होगा अत्याधुनिक अस्पताल.।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

  पालघर.।  कुछ आठ वर्ष पहले जिला निर्माण होने के पश्चात अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहद अत्याधुनिक सुविधाओं वाला देश का सुपर मल्टिस्पेशलिटी सिविल अस्पताल पालघर में बनाये जाने की कवायद लगभग पुरी हो गयी है।

आज की हॉट खबर- डोल समितियों के पदाधिकारियों संग पुलिस की बैठक

     जानकारी के मुताबिक ग्राऊंड प्लस थ्री इमारत,

अति आवश्यक ओपीडी ग्राऊंड,मरीज वेटिंग रुम,इमरजेंसी रैंप, ग्राऊंड डिलीवरी रुम,पहले तल पर आपरेशन थियेटर, तीसरे तल पर कार्यालय

,अंडर ग्राऊंड पार्किंग के अलावें कैंटीन, कर्मचारियों के क्वार्टर, प्रशिक्षण केंद्र  समेत और बहुत कुछ इस अस्पताल में प्रस्तावित है.।

   जिला मुख्यालय से पूर्व नांडोरे गाँव के पास बनने जा रहे 10 एकड़ जगह में 210 करोड़ की लागत से 200 शैय्या वाला 3 मंजिलें ईमारत का सुपर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बेहतरीन श्रेणी का सिविल अस्पताल होगा.। इस नये अस्पताल के निर्माण के उपरांत कमजोर और मध्यम वर्गीय जिलावासियों को ईलाज के लिए ईधर-उधर के दौड़भाग से नीजात तो मिलेगा ही  असमय ईलाज के आभाव में असुविधा के कारण मौत का सामना करने से बड़ी राहत भी पहुंचेगी.।

यह सिविल अस्पताल पालघर बसस्टैंड से लगभग 4.4 किमी., रेलवे स्टेशन से 4.5 किमी. और पालघर रुरल होम्योपैथी अस्पताल से 4.9 किमी. के अंतराल पर होगा.।

      ज्ञात रहे कि जिले में दुर दराज ग्रामीण बाहुल्य ईलाके के लोगों और यहां कल कारखानों में काम करने वाले मजदूरों,मध्यमवर्गीय लोगों को सही समुचित सस्तें ईलाज के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.। अब लोगों को नये सिविल अस्पताल के निर्माण से काफी सहुलियत मिलने वाली है।

     बतादें कि पालघर वासियों के स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लंबे अर्से से प्रयत्नशील सांसद राजेंद्र गावित द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अत्याधुनिक सुविधाओं वाले सिविल अस्पताल की मांग पर मिले मंजूरी के बाद सिडको ने जगह उपलब्ध करा दी है.। जिसके लिए अन्य प्रमुख  प्रमुख मापदंडों की लगभग सभी मंजूरी मिल गयी है। यहीं नही जिले के सभी छः विधायकों ने भी जिला अस्पताल के लिए अपने स्तर से पुरजोर कोशिश बना रखी थीं.।

      पालघर में एक अदद जिला अस्पताल के लिए आदिवासी समाज एवं असहाय लोगों  हेतु पुरे जिले में कार्य कर रहे समाजसेवी संतोष शि.जनाठे ने तो सिविल अस्पताल के निर्माण नही होने तक कुर्सी पर नही बैठने का दृढसंकल्प लिए पिछले दिनों प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर करबद्ध प्रार्थना करते जल्दी काम शुरू करने के लिए निवेदन दिया था.।

Topics: पालघर न्यूज़

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking