मुंबई.। स्पाईनल मस्क्यूलर एट्रोफी टाईप-1(SMA Type-1)नामक घातक बिमारी से लड़ रही मुंबई की 5 महिने की बिटिया के परिजनों के लिए दिल्ली से महाराष्ट्र के रास्ते एक सुःखद खबर आयी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अनुरोध पर संज्ञान लेते हुए मुंबई के सबअर्बन अस्पताल में जीवन की जंग लड़ रही उस 5 महिने की बिटिया तारा कामत के ईलाज हेतु विदेश(अमेरिका) से मंगाई जाने वाली महंगे 16 करोड़ के इंजेक्शन की आयात शुल्क के 6.5 करोड़ रुपये मोदी सरकार द्वारा मुआफ होने से बड़ी राहत पहुँची है। क्योंकि बिटिया को स्वस्थ लाभ के लिए डाँक्टरों के पास एक यही इंजेक्शन सहायक बचा है।
जानकारों की माने तो बिमारी के लिए महत्वपूर्ण इंजेक्शन अमेरिका से तमाम खर्चों के जरिए कुल 16 करोड़ में उपलब्ध होने है। तारा कामत के परिजन ऐसे महंगे ईलाज के लिए सक्षम नही है। उन्होंने सोशल मीडिया के हवाले से क्राउड फंडिंग के जरिए लगभग 10 करोड़ रुपये इकट्ठा भी कर लिए है। लेकिन इससे बात नही बनती देख उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सरोकार बनाते आपबीती बताई। फडणवीस प्रधानमंत्री से बिटिया के लिए दरख्वास्त करते मदद की अपील किया और मोदी ने हांमी भरते ही सरकारी तंत्र एकदम से जग गया।आननफानन में आयात के सभी टैक्स(23 फीसदी आयात तथा 12 फीसदी जीएसटी) माफ करने पर सरकार आमदा हो गयी है।

अब बात बनती नजर आ रही है।मोदी सरकार के फैसले के पश्चात फडणवीस ने परिजनों को ढाढस बंधाया है। जल्दी ही ईलाज के इंजेक्शन आते ही जीन थेरेपी के जरिये उपचार शुरू हो जायेगा। इससे जीन वापस मिल जायेंगे जिसकी कमी बताई जा रही है।
एसएमए टाईप -1 बिमारी के चलते शरीर में मांसपेशियां कमजोर हो जाती है।शरीर में पानी की कमी होने लगती है। बच्चा एक दम निष्कृय हो जाता है। उसे सांस लेने और स्तनपान में भी काफी दिक्कतें आती है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…