सुकरौली बाज़ार/कुशीनगर।आज शनिवार को सुकरौली बाज़ार में श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण और जनजागरण के अंतर्गत राम भक्तों ने एक भव्य शोभायात्रा निकाली।
शोभायात्रा नेहरू इंटर कालेज सेमरी से होते हुए पूरे नगर की परिक्रमा करते हुए ठूठी चौराहे पर शिव मंदिर पर समाप्त हुई।हजारों लोगों के जय श्री राम के उदघोष से पूरा नगर गूंज उठा।शोभायात्रा में गाजे बाजे के साथ ही एक भव्य झांकी निकाल कर जनजागरण पद यात्रा निकाली गई ।इस पदयात्रा में विधायक पवन केडिया, नगरअध्य्क्ष हाटा,मोहन वर्मा,पप्पू नाथानी, विवेक सिंह उर्फ बंटी, राजेश गुप्ता, संजीव जैसवाल, अशोक पत्रकार,सत्यम जी, अरुणेश जी, आदर्श पांडेय, धर्मराज गुप्ता, जानू जैसवाल, जय श्री राम, विकास तिवारी, धनंजय शास्त्री, अजय गुप्ता सहित हज़ारो की संख्या में जनमानस मौजूद रहे।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…