Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 27, 2021 | 4:29 PM
538
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के सपाइयों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर रैली थानाक्षेत्र के सेखुई से निकालने की कोशिश की पर सफल नहीं हो सके।सपा नेता नथुनी कुशवाहा की अगुवाई में सपाई हनुमानगंज थानाक्षेत्र के धरनी पट्टी में इक्क्ठा होकर ट्रैक्टर रैली निकालने हेतु नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के सेखुई पहुंचे जहां से रैली नेबुआ होकर भुजौली से पुनःधरनी पट्टी वापसी तय थी लेकिन रैली की सूचना मिलते ही नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष पवन सिंह सेखुई पहुंच रैली निकालने से रोक दिए जिसपर सपाई रैली की शक्ल में धरनीपट्टी वापस लौटने लगे जिसपर हनुमानगंज थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र राय भी सपाइयों को रैली निकालने से मना कर नेतृत्व कर रहे नथुनी कुशवाहा को गिरफ्तार कर उनके धरनीपट्टी आवास पर लेजाकर रैली समाप्त कराया।इस दौरान सपाइयों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई।
रैली में राजेन्द्र पाल,सन्दीप कुशवाहा सहित सैकड़ों की संख्या में सपाई मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया