Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 5, 2021 | 3:31 PM
1110
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बरगहा निवासी एक तीन बच्चों के पिता ने अपने सास,ससुर व साले पर अपने पत्नी व बच्चों को गायब करने तथा साजिस के तहत स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देकर प्रताणित करवाने का आरोप लगाते हुए जरिये रजिस्ट्री पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को प्रार्थना पत्र भेज न्याय की गुहार लगाई है।
उक्त गांव निवासी गणेश पुत्र परमहंश जरिये रजिस्ट्री पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को भेजे गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसकी शादी लगभग 13 वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के खैरटिया शीतलापुर निवासी चन्द्रिका की पुत्री बन्दनी से हुई जिससे दो बच्चे व एक बच्ची भी है।मेरी पत्नी अपने मायके वालों के प्रभाव में आकर उल्टा सीधा कृत करती रही जिससे आपसी मन मुटाव हो गया।मेरे ससुराल वाले मेरी पत्नी को चढ़ा बढ़ा कर मुझे परेशान करने के उद्देश्य से न्यायल में भरण पोषण का मुकदमा दाखिल कर दिया जिसमें 8-9 माह पहले समझौता हुआ तब से हम एक साथ रह रहे है।डर के मारे मैं उसके किसी कृत्य का विरोध नही करता था।बीते जनवरी माह में मेरे ससुराल वाले कहने लगे कि बहुत दिन हो गया दो चार दिन के लिए उसे लेकर यहाँ आइए तो मै बीते 24 जनवरी को अपनी को पत्नी ससुराल छोड़ कर वापस अपने घर आ गया।पुनः 25 जनवरी को मेरी पत्नी वच्चो सहित मेरे घर आ गई तथा 26 जनवरी को जब मैं काम के सिलसिले में घर से बाहर गया था तो वह अपना तथा घर का कीमती सामान लेकर वच्चो सहित वापस चली गई।मैं घर आकर उसकी काफी खोज बीन किया लेकिन वह नही मिली इसी बीच मुझे ज्ञात हुआ कि मेरे ससुराल वाले मुझे प्रताणित करने के उद्देश्य से नेबुआ नौरंगिया थाने में प्रार्थना पत्र दिए है।मेरे ससुराल वाले मुकदमेबाज व दबंग किस्म के है तथा मुझे जान माल की धमकी भी दे रहे है।उनसे परेशान हो कर मैं आपको घटना की सूचना दे रहा हू आप अपने स्तर से उक्त प्रकरण की जांच करा मेरी पत्नी तथा बच्चों को मुझे दिलवाने तथा ससुरालियों पर उचित कार्यवाई करने की कृपा करें।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया