News Addaa WhatsApp Group link Banner

नेबुआ नौरंगिया: दरोगा पर ट्राली चालक पर बेरहमी से पिटाई का आरोप,सड़क जाम, निरीक्षक की सूझ-बूझ से मामला हुआ शांत!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jan 13, 2021 | 6:45 PM
1278 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

नेबुआ नौरंगिया: दरोगा पर ट्राली चालक पर बेरहमी से पिटाई का आरोप,सड़क जाम, निरीक्षक की सूझ-बूझ से मामला हुआ शांत!
News Addaa WhatsApp Group Link

पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के समीप एक एस आई ने गन्ना ले कर मिल जा रहे ट्राला चालक को रोककर बुरी तरह पिटाई कर दी।जिससे आक्रोशित ग्रामीणों के साथ ट्राला चालको ने एन एच जाम कर दिया।सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष ने समझाबुझा व कार्यवाही का आश्वासन दे लगभग आधे घंटे बाद जाम खुलवा यातायात बहाल करवाया।हालांकि एस आई के करतूत की हर जगह निंदा हो रही है।
थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर के समीप स्थित तौल कांटे से गन्ना लोड कर थानाक्षेत्र कोतवाली पडरौना के चिरईहवा निवासी सुभाष पुत्र दहारी पिपराइच चीनी मिल जा रहा था कि दिन के 3 बजे के करीब स्थानीय थाने पर तैनात एस आई अजय कुमार सिंह ने उसे रोक कर कागजात की मांग की।उसने कुछ समय मांगा जिस पर तमतमाये दरोगा ने पेट्रोल पंप से आगे उसे रोक कर डंडे व घुसे से बुरी तरह पिटाई की,घटना को देख रही ग्रामीण महिलाओं के प्रतिवाद के बाद दरोगा नौरंगिया की तरफ बढ़ लिए जहाँ लोगो के अनुसार सरस्वती देवी महाविद्यालय से लड़कियों के साथ वात करते लौट रहे एक छात्र को रोक कान मरोड़ी,फिर डंडे से प्रहार करना शुरू किया तब तक कुछ लोग पहुंच गए इसी बीच दरोगा के पॉकेट से एक शराब की बोतल गिर कर फुट गई जिसे देख लोगो का गुस्सा भी फुट पड़ा हालांकि बाद में उनकी बाइक वापस कर उन्हें जाने दिया। चालक की पिटाई से अन्य चालक आक्रोशित हो गए व ग्रामीणों के साथ एन एच 28 बी को लक्ष्मीपुर के समीप लगभग साढ़े 3 बजे के करीब जाम कर दिया जिसमें एस डी एम खड्डा भी फंस गए।सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने घायल का उपचार कराने व दरोगा के खिलाफ उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित करने का आश्वासन दे लगभग आधे घंटे बाद जाम खुलवा यातायात बहाल करवाया।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि सभी विंदुओं की जाँच कर कार्यवाही की जायेगी।

आज की हॉट खबर- कसया : हिन्दू नाबालिक लड़की को भगाकर धर्म परिवर्तन व...

Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking