Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 18, 2020 | 1:10 PM
1427
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया से दैनिक समाचार पत्र स्वतंत्र चेतना के पत्रकार के माता जी का आकस्मिक निधन होने से परिजनों सहित सगे सम्बन्धी शोकाकुल है।
उक्त दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार नागेन्द्र मिश्रा की माता जी का बीते बृहस्पतिवार देर रात अचानक तवियत खराब हुई परिजन उन्हें इलाज हेतु पडरौना ले जा रहे थे कि पिपरा बाजार के समीप उनकी मौत हो गई।जिनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को नारायणी नदी के पनियहवा घाट पर किया गया।माता जी की इस आकस्मिक मृत्यु से पत्रकार सहित परिजन व सगे सम्बन्धी सभी शोकाकुल है।उनकी अंतिम यात्रा में पूर्व भाजपा विधायक दीपलाल भारती, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह,पाल समाज के जिला संयोजक नवल किशोर पाल,ब्यास वर्मा,रमेश गोंड़,राजेश पाल,सुरेंद्र गुप्ता,मंटू सिंह,सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया