Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 22, 2021 | 5:57 PM
1064
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियो के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने बिभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्त को अबैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया।
नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम ने स्थानीय थाने में पंजीकृत मु.अ.सं.233/20 धारा 457/380 में वांछित चल रहे अभियुक्त सद्दाम पुत्र ईशा अली निवासी अकबर पुर टोला बड़वा छापर थाना नेबुआ नौरंगिया को थाना क्षेत्र के चितहा तिराहे के समीप से एक 315 बोर अबैध तमंचा व एक अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।उक्त गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक उमेश कुमार यादव,उपनिरीक्षक इंद्रभान,हेड कांस्टेबल रामनगीना यादव,रणधीर पाल सामिल रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया