Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 9, 2020 | 5:47 PM
1098
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बलकुडिया गांव मे एक युवक तथाकथित ससुरालियों की बेरहमी का शिकार हो गया।ससुरालियों ने दामाद को रस्सी मे बाध कर बेरहमी से पिटाई कर दिया छुडाने गए दमाद के परिजनो को बेरहमी से पिटाई कर उनके पास मौजूद जेवरात सहित नगदी को ससुरालियों द्वारा छिनकर पिटाई कर बंधक बना लिया।सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी को बंधक मुक्त कराते हुए एक को हिरासत मे ले जेल भेज दिया।घायलो को इलाज के लिए कोटवा सरकारी अस्पताल भेजवाया।
बलकुडिया गांव की चादनी पुत्री भैरव का गांव के ही ही सजातीय युवक से प्रेम प्रसंग का मामला उजागर होने पर पंचों के माध्यम से मंदिर मे शादी किया था।बाद मे विवाद होने के बाद आमरण अनशन पर युवती बैठ गई थी।जिसमे युवक सहित उसके परिजनों को पुलिस ने जेल भेज दिया था।बाद में युवती कुछ दिन ससुराल में रहने के बाद विवाद कर ससुराल से अपने मायके चली गयी थी।जिसके बाद चादनी ने न्यायालय मे जाकर 156/3के तहत दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज के लिए शरण ले लिया था।5 से लेकर 6 दिसंबर तक पति के घर मे जाने के लिए आमरण अनशन पर बैठ गई थी।थानाध्यक्ष पवन सिंह के आश्वासनन पर अनशन समाप्त हो गया था। 8 दिसंबर को युवक
सुजीत के बडे भाई बिट्टू का शादी का बरात निकलने के बाद युवती द्वारा हंगामा किया गया।बुधवार को जब बरात वापस आई तो टेंट का समान पहुचाने के लिए टैक्टर के लिए युवक अपने दूसरे कटरे के तरफ गया था।उसी दौरान युवक के ससुराल के उसकी पत्नि चादनी,साला ,सास,ससुर,शाली आदि द्वारा उसका हाथ पैर रस्सी से बाध कर घर मे उठा ले गए और उसकी जमकर पिटाई करने लगे।युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके पापा,मम्मी,भाई बहन व मौसी छुडाने गए तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया और उनके पास से सोने के सिकड व अंगुठी छिन लिया।जिसकी सूचना हल्का दरोगा सभाजीत सिंह को मिलते ही मौके पर पहुचकर उन्हे बंधक मुक्त कराते हुए युवक के ससुर भैरव को हिरासत मे लेकर जेल भेज दिया।मारपीट मे सुनीता,धन्नू ,सुरेश,साबित्री,विट्टू आदि घायलो को इलाज के लिए कोटवा सरकारी अस्पताल भिजवाया गया।जहां से घायलो का इलाज जारी है।इस सम्बंध मे एसओ पवन कुमार सिंह का कहना है कि चादनी नामक शादी शुदी युवती द्वारा अपने पति को बंधक बनाकर पिटाई किया जा रहा था।पुलिस मौके से एक को हिरासत मे ले 151 मे जेल भेज दी है।पीडित पति के तरफ से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Topics: नेबुआ नोरंगिया