Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 30, 2021 | 3:38 PM
2317
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में सात वर्षीय बच्ची के साथ खेत मे सामुहिक दूष्कर्म किये जाने की घटना प्रकाश में आया है।पिड़ित बच्ची का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है।पुलिस ने पिता के तहरीर पर पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शुक्रवार की रात को एक गांव की सात वर्षीय बच्ची घर से गायब हो गई।परिवार के लोग गांव में बच्ची का तलाश किये लेकिन उसका सुराग नहीं लग पाया।गांव व परिवार के लोग गांव के बाहर पहुंचे तो एक सरसों के खेत से कराहने की आवाज सुन मौके पर पहुंचे तो घर से गायब बच्ची खुन से लथपथ हालत मे खेत में पड़ी हुई थी।परिजन रात को ही मामले की सूचना पुलिस को देने के बाद बच्ची को इलाज के लिए कोटवा ले गये जहाँ से पडरौना भेज दिया गया।जिलाचिकित्सालय से उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।रात मे ही पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी उच्चधिकारियों को दिया गया। जानकारी पर मेडिकल कालेज पहुंचे विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने पिड़िता का समुचित इलाज की व्यवस्था कराया।सुबह गांव पहुंचे एसओ पवन सिंह ने फोर्स के साथ पहुंच परिजनों से घटना की जानकारी लिया।घटना की जानकारी पर पहुंचे सीओ शिवस्वरूप ने वारदात स्थल का निरिक्षण कर मातहतों को दोषियों पर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया।डाग स्कवॉड टीम ने खोजी कुत्ते की मदद से अपराधियों तक पहुचने का प्रयास किया गया,जिसमें मौके पर ही भिड़ मे खड़े एक व्यक्ति के पास कुत्ते के पहुंचे पर पुलिस ने उसे अपने साथ उठा ले गई।सीओ ने बताया की पिता के तहरीर पर पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कुछ लोगों को उठाया गया है जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जायेगा।मौके पर एडीशनल एसपी अयोध्या प्रसाद भी पहुंचे थे।
सांसद विजय कुमार दूबे व हियुवा नेता शिशु बाबू ने घटना स्थल पर पहुंच परिजनों से घटना की जानकारी लिया।मौके पर मौजूद अधिकारियों को सांसद ने दोषियों पर शख्स कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया