Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 19, 2021 | 3:37 PM
810
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा जवाहिर में खेत के मेड़ पर लगे हरे शीशम के पेड़ को काटने को लेकर दो पक्षो के बीच हुए विवाद में सूचना पर पहची डायल 112 की पुलिस दोनों पक्षो को थाने ले जाकर दोनों पक्षो में सुलह करवाई।वही बन बिभाग बिना परमिट के हरे पेट काटने को लेकर जुर्माने की बात कह रहा है।
उक्त गांव निवासी लालधर यादव मेड़ पर लगा शीशम का पेड़ काट लिए जिसे गांव के ही अनिल मद्देशिया अपना बताते हुए रोकने लगे जिसको लेकर दोनों में बिबाद हो गया सूचना पर पहची डायल 112 की पुलिस मामले को शांत करते हुए दोनों पक्षो को थाने बुलाई जहाँ पंचायत के माध्यम से दोनों पक्षो में इस बात को लेकर सुलह हुई कि आप अपने खेत की नापी करा लें जिसके हिस्से में उक्त कटा शीशम का पेड़ पड़ेगा उस पर उसी का स्वामित्व होगा तब तक उक्त शीशम का पेड़ ग्राम प्रधान के पास सुरक्षित रखा जाएगा।इसी बीच उक्त हरे शीशम के पेड़ को काटे जाने की सूचना वन विभाग को लग गई जिस पर वन विभाग बिना परमिट के कटे जाने को लेकर जुर्माने की बात कह रहा है।इस सम्बंध में रेंजर घनश्याम शुक्ला ने बताया कि उक्त प्रकरण में 4/10 कायम कर केश काटा जा रहा है।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया