Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 9, 2021 | 7:03 PM
961
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगीया थानाक्षेत्र के नेबुआ रायगंज में मंगलवार को लगने वाले बाजार से दो मोबाइल चोरी हो गया।तीसरा मोबाईल चोरी करते ही नाबालिक चोर रंगे हांथो पकड़ लिया गया।जिसे बाजार करने आये लोगो ने मौके पर पहुची स्थानीय थाने की पुलिस को उक्त चोर को सौप दिया।
नेबुआ नौरँगिया क्षेत्र के नेबुआ रायगंज में मंगलवार को करीब चार बजे स्थानीय थानाक्षेत्र के नौका टोला निवासी मोहन गुप्ता और खड्डा थानाक्षेत्र के पोखरा टोला निवासी मुन्ना बाजार करने आये थे।बाजार में सामान खरीदते वक्त उक्त दोनों का एंड्रॉयड मोबाईल गुम हो गया।ये लोग अभी खोजबीन कर ही रहे थे कि,तभी एक तीसरे व्यक्ति के जेब में जैसे ही चोर ने हांथ डाला, उसने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसे मौके पर पहुची स्थानीय थाने की पुलिस को उक्त चोर को सौप दिया गया।पुलिस उसे अपने साथ थाने लेकर चली गयी।
पूछताछ में वो अपना निवास बिहार तथा वो बदूरहिया अपने मौसी के घर आया हुवा बता रहा है।खबर लिखे जाने तक चोरी गया दोनों मोबाईल नही मिला था।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया