Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Dec 3, 2020 | 9:31 AM
1389
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। अभी-अभी कुछ समय पहले राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते बिहार को ले जाई जा रही मिल्ट्री शराब की एक खेप को पटहेरवा पुलिस बरामद करने में कामयाब हुई है। पटहेरवा पुलिस द्वारा की जा रही लागतार गो बंश, व अबैध शराब की बरामदगी से तस्करों में हड़कम्प मचा हुआ है। अब तस्कर मुकामी पुलिस को बदनाम करने के लिये तमाम, गैर राजनीतिक, राजनीतिक कुचक्र अख्तियार कर रहे है।
मिली जानकारी के मुताबिक अभी कुछ समय पहले राष्ट्रीय राज मार्ग 28 फाजिलनगर औऱ पटहेरवा के बीच मुखबीर के सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा अतुल्य कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक दीनानाथ पाण्डेय, आरक्षी सूरज गिरी, विनोद कुमार गुप्ता ने गड़ा बंदी कर एक लग्जरी कार से बिहार को ले जाई जा रही मिल्ट्री रम से भरी एक शराब की खेप को पकड़ लिया, परन्तु पुलिस की नाकाबन्दी देख शराब तस्कर, चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये, पुलिस टीम पीछे पड़ी लेकिन गन्ना की खेत की सहारा लेकर वह भाग निकले।
मुकामी पुलिस बिधिक कार्यवाही में जुटी है। बहरहाल! पटहेरवा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह द्वारा चलाई जा रही अभियान में की जा रही लगतार कार्यवाही से तस्कर में हड़कम्प है ।
Topics: कुशीनगर पुलिस पटहेरवा